दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में रूसी पर्यटकों की मौत का मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से मांगी जांच की रिपोर्ट - Death of Russian tourists in Odisha

ओडिशा के रायगड़ा में रूसी सांसद पावेल एंटोव सहित दो रूसी पर्यटकों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से जांच की रिपोर्ट मांगी है.

Death of Russian tourists in Odisha
ओडिशा में रूसी पर्यटकों की मौत का मामला

By

Published : Jan 2, 2023, 6:05 PM IST

भुवनेश्वर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में ओडिशा के रायगड़ा की अपनी यात्रा के दौरान सांसद पावेल एंटोव सहित दो रूसियों की रहस्यमय मौत पर रायगड़ा एसपी से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी. उन्होंने पुलिस से पूछा की चार सप्ताह के भीतर मामले की जांच की स्थिति क्या है.

उल्लेखनीय है कि पावेल एंटोव उनके दोस्त व्लादिमीर बिडानोव और रूस से एक युगल टूरिस्ट गाइड की मदद से ओडिशा घूमने आए थे. 21 दिसंबर को, उन्होंने कंधमाल जिले के दरिंगीबाड़ी से रायगड़ा की यात्रा की थी. बिडानोव 22 दिसंबर को रायगड़ा के एक होटल में मृत पाए गए थे. घटना के दो दिन बाद, एंटोव उसी होटल के बाहर खून से लथपथ पड़े मिले थे.

बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है. बीती 30 दिसंबर को क्राइम ब्रांच की 12 सदस्यीय टीम जांच के लिए रायगड़ा पहुंची थी. डीएसपी सरोजकांत महंतो के नेतृत्व में टीम सबसे पहले रायगड़ा टाउन थाने पहुंची और प्रभारी निरीक्षक व एसडीपीओ से पूछताछ की. बाद में, टीम ने होटल साईं इंटरनेशनल के कमरे 203 और 305 की जांच की, जहां पर्यटक रुके हुए थे, जिस स्थान पर पावेल गिरे और मर गए, और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की.

पढ़ें:रूसी सांसद पावेल एंटोव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, अंदरूनी चोटों के चलते हुई मौत

एंटोव इस साल जून में यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण की आलोचना कर रहे थे. बता दें कि दोनों रूसियों का भारत में ही दाहसंस्कार किया गया, जिस पर कांग्रेस सांसदर मनीष तिवारी ने सवाल खड़े किए थे. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन रहस्यमयी परिस्थितियों को उजागर किया गया था, जिनमें रूसी पर्यटक एंटोव और बाइडेनोव की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details