भोपाल :मध्य प्रदेश के बैरसिया में बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गोशाला गायों को शवों से भरी मिली है. गोशाला के कुएं में कुछ गायों के शव मिले हैं, तो कुछ गायों के कंकाल मैदान में पड़े हुए हैं. घटना से हड़कंप के बाद भोपाल कलेक्टर के आदेश पर गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैरसिया में निजी गौशाला में गायों की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि मैंने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश सरकार अब इस गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेकर गायों की समुचित देखभाल करेगी."
निर्मला शांडिल्य के खिलाफ FIR दर्ज
इससे पहले रविवार को बैरसिया में बसई स्थित गोसेवा भारती गोशाला में तमाम गायों के शव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला. इस दौरान गोशाला संचालक निर्मला शांडिल्य के खिलाफ लापरवाही बरतने की FIR दर्ज की गई. क्षेत्र के लोगों ने संचालक निर्मला पर गायों की तस्करी और गायों को भूखा रख मारकर उनके चमड़े और हड्डियों को बेचने के भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.