दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा - बलौदाबाजार

Balodabazar news बलौदाबाजार में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 5 महिलाएं और एक बच्चा है. 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी पिकअप में सवार होकर छठी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है.

Balodabazar Accident
ट्रक और पिकअप की टक्कर

By

Published : May 15, 2023, 6:39 AM IST

Updated : May 16, 2023, 12:27 AM IST

बलौदाबाजार:पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार दर्दनाक सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. रविवार रात बलौदाबाजार में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में मासूम बच्चे सहित 6 महिलाओं की मौत हो गई है. 15 से ज्यादा लोग घायल है. जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में चल रहा है. 2 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की.

बलौदाबाजार में सड़क हादसा

ट्रक और पिकअप की टक्कर: हादसा रविवार रात साढ़े 10 बजे के आसपास पलारी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम गोंडा पुलिया के पास हुआ. मिली जानकारी अनुसार पिकअप सवार लटवा गांव से खरोरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कनकी गांव में छठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लटवा जा रहे थे. तभी पलारी से 6 किलोमीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी.

एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पलारी थाना में इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. पिकअप में 20 से ज्यादा लोगों के सवार होने की सूचना है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. गंभीर घायल 3 लोगों ने पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायलों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा है.

बलौदाबाजार में हादसा

फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस: गंभीर घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल लाया गया है. 2 गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

Last Updated : May 16, 2023, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details