बक्सर:बिहार में जहरीली शराब (Liquor Death In Bihar) से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शराब पीने से मौत हो रही है. इस बार बिहार के बक्सर जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत (People Died Due To Spurious Liquor Consumption) हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. नालंदा और सारण के बाद अब बक्सर में शराब पीने से मौत का सिलसिला सामने आया है. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि यह मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है.
मामला बक्सर जिले की डुमराव अनुमंडल के अमसारी का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 26 जनवरी की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य दो लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी.
इसे भी पढ़ें:सारण जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड