दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : 79 फीसदी से अधिक मौत 10 राज्यों में - भारत में कोरोना

कोरोना की वजह से जितनी मौतें हो रहीं हैं, उनमें से 79 फीसदी 10 राज्यों में ही केंद्रित हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं. भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.12 फीसदी है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Apr 28, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 से रोज होने वाली मौत के 78.53 फीसदी मामले हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं.

महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश उन 10 राज्यों में शामिल हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 3,293 लोगों ने जान गंवा दी, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 2,01,187 पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 895 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264, छत्तीसगढ़ में 246, कर्नाटक में 180, गुजरात में 170, झारखंड में 131, राजस्थान में 121 और पंजाब में 100 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और अभी मृत्यु दर 1.12 फीसदी है.

कोरोना वायरस के 73.59 प्रतिशत नए मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में एक दिन में आए.

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 66,358 नए मामले आए. उत्तर प्रदेश में 32,921 मामले आए जबकि केरल में 32,819 नए मामले आए.

भारत में कोरोना वायरस के 29,78,709 मरीज उपचाराधीन हैं, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 16.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 95,505 की वृद्धि हुई.

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों में से कुल 71.91 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हैं.

भारत में कुल 1,48,17,371 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,61,162 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

स्वस्थ होने वाले नए लोगों में से 79.01 प्रतिशत लोग दस राज्यों में से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details