सूरत :गुजरात के वलसाड जिले के तट से रविवार को दो और शव मिले हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चक्रवात तौकते के दौरान अरब सागर में बार्ज पी305 और एक टगबोट डूबने के कारण इन लोगों की मौत हुई. बता दें यह से कुल 7 शव बरामद किए गए हैं.
इससे पहले शनिवार को चार शव मिले थे. तीन शव तीथल समुद्र तट पर मिले थे और एक शव दक्षिण डूंगरी गांव में समुद्र तट पर मिला था. अधिकारी ने बताया कि तीथल समुद्र तट पर रविवार सुबह दो और शव मिले. पुलिस ने इस शवों के पहचान पत्र और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं और जांच जारी है. दोनों शवों पर वर्दी और लाइफ जैकेट देखकर ऐसा लगता है कि ये लोग चक्रवात तौकते के दौरान मुंबई तट के पास डूबने वाले बजरे या टगबोट पर सवार थे.