दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Snake in wine bottle: जांजगीर चांपा में शराब की बोतल में मिला सांप, मचा हड़कंप - शराब की बोतल में सांप

Dead snake found in sealed bottle of liquor जांजगीर चांपा में पामगढ़ के सरकारी देशी शराब दुकान के सील पैक बोतल में सांप मिलने से शराबियों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद खरीदार युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.janjgir champa latest news. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता

Snake in wine bottle
सील बंद शराब के बोतल में सांप मिलने से हड़कंप

By

Published : Nov 8, 2022, 9:45 PM IST

जांजगीर चांपा:पामगढ़ के सरकारी देशी शराब दुकान से सील पैक शीशी में सांप निकलने से शराबियो में हड़कंप (Dead snake found in sealed bottle of liquor) मच गया है. शराब खरीदने गए युवक वीरेंद्र के होश उस वक्त उड़ गये, जब देशी शराब दुकान से खरीदी शराब के शीशी में मरा हुआ सांप दिखा. युवक ने तत्काल देशी शराब दुकान पहुंचकर मैनेजर को शराब बदलने के लिए कहा. लेकिन दुकान के मैनेजर ने बात नहीं मानी. युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता

चांपा में शराब की बोतल में मिला सांप



क्या है पूरा मामला: मंगलवार को सोशल मीडिया में देशी शराब की शीशी में मरा हुए जहरीले सांप के मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को सोमवार का बताया जा रहा है. सोनसरी गांव के एक व्यक्ति ने जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ देशी शराब दुकान से देशी शराब खरीदी. शराब पीने के लिए देशी शराब की शीशी खोलते समय कुछ तैरते हुए देखा. तो शराब में पतला सांप साफ नजर आ रहा था. युवक ने सांप वाली शीशी को लेकर दुकान के सेल्समैन से शराब बदलने या पैसा वापस करने की मांग की. लेकिन काफी बहस के बाद भी शराब की शीशी नहीं बदली गई. नाराज युवक ने अपने सहयोगी के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद शराबियों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में विधवा महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, अनुकंपा नियुक्ति के लिए बनीं काली दुर्गा

शराब के अंदर सांप कहां से आया, जांच का विषय: सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि "शराब को जांजगीर वेयर हाउस से कार्टून में भर कर भेजा जाता है. उसी शराब को यहां बेचा जाता है. अब शराब के अंदर सांप कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं है. बोतल को 14 अक्टूबर 22 को सील किया गया है." हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details