अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्ग मंडल के रायमपल्ली में आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित किए गए विजया वज्र दूध के पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला. चार दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता ने गर्भवती महिलाओं को दूध बांटा किया था. इंद्रजा दूध के पैकेट घर ले गए और हर दिन एक पैकेट इस्तेमाल किया.
आंध्र प्रदेश : आंगनबाड़ी केंद्र में बांटे गए दूध के पैकेट में मिला मरा मेंढक - इंद्रजा दूध के पैकेट
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित दूध के पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है. पढ़ें विस्तार से...
![आंध्र प्रदेश : आंगनबाड़ी केंद्र में बांटे गए दूध के पैकेट में मिला मरा मेंढक दूध के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9899679-thumbnail-3x2-i.jpg)
दूध के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक
दूध के पैकेट में मिला मरा मेंढक.
पढ़ें-प. बंगाल में ममता को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा
आज सुबह जब दूध का पैकेट खोला तो, उसमें से मरा हुआ मेंढक निकला. इंद्रजा ने इसकी शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता से की. इसके बाद सुजाता इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएगी.
Last Updated : Dec 16, 2020, 9:32 PM IST