मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर करजा थाने के रेपुरा में एक लीची बागान में दर्जन से अधिक कौओं मृत पाए गए हैं. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में है.
बिहार : बागान में मृत मिले कौओं से इलाके में दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका - bird flu scare in bihar
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बागान में कई कौवे मृत पाए गए हैं. पशुपालन विभाग की टीम जांच के लिए मृत कौओं का सैंपल अपने साथ ले गई है. जांच के बाद ही कौओं के मरने के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी जिला पशुपालन अधिकारी को दी. लीची बागान में कौओं को शोर मचाते हुए देखा गया था. ग्रामीणों ने देखा कि लगभग एक दर्जन से अधिक कौवे छटपटा रहे थे. वहीं, कौओं की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.
मुर्गियों का भी लिया गया सैंपल
जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. टीम ने मृत कौवे का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया है. वहीं बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर आसपास संचालित होने वाले कई पोल्ट्री फार्म से भी मुर्गियों का सैंपल लिया गया है.