दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा पंचायत चुनाव: सरपंच उम्मीदवार की हुई मौत तो ग्रामीणों ने भारी मतों से जिताकर दी श्रद्धांजलि

हरियाणा पंचायत चुनाव (panchayat election in haryana) के दूसरे चरण के लिए 12 नवंबर को कुरुक्षेत्र में मतदान हुआ था. इस दौरान एक अनोखा मामला सामने आया. शाहबाद के जनदेड़ी गांव में सरपंच उम्मीदवार की मौत हुई तो ग्रामीणों ने भारी मतों से उसे जिताकर श्रद्धांजलि दी.

dead candidate became sarpanch in kurukshetra
dead candidate became sarpanch in kurukshetra

By

Published : Nov 14, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:08 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के जनदेड़ी गांव से अनोखा मामला सामने आया है. यहां पंचायत चुनाव में मृतक उम्मीदवार की जीत (dead candidate became sarpanch in kurukshetra) हुई है. दरअसल हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. इन 9 जिलों में कुरुक्षेत्र भी शामिल था. शाहबाद के जनदेड़ी गांव (shahbad jandedi village sarpanch election) में भी लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया.

जब नतीजे आए तो चुनाव अधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि यहां लोगों ने मृतक उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. यहां सरपंच पद के उम्मीदवार राजबीर सिंह का ब्रेन हेमरेज के चलते मतदान से 1 सप्ताह पहले निधन हो गया था. इससे पहले राजबीर सरपंच पद के लिए नामांकन कर चुके थे और उन्होंने प्रचार करना भी शुरू कर दिया था. मतदान से एक सप्ताह पहले राजबीर का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया था.

जिसके बाद 12 नवंबर को ग्रामीणों ने राजबीर के पक्ष में जमकर मतदान किया और उसे विजय बनाकर श्रद्धांजलि दी. उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव (panchayat election in haryana) कराए जाने की प्रक्रिया को DDPO प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में सरपंच पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें से राजबीर सिंह की मौत हो चुकी थी, लेकिन 2 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, इसलिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई है. लेकिन अब मृतक उम्मीदवार राजबीर सिंह की जीत हुई है. इसकी रिपोर्ट स्टेट इलेक्शन कमीशन को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव में 80 प्रतिशत तक संपन्न हुआ मतदान

अगले 6 महीने में यहां दोबारा इलेक्शन कराए जायेंगे. ग्रामीणों के अनुसार गांव में टोटल वोट 1790 हैं. जिनमें से 1660 वोट पोल हुए. जिसमें मृतक राजबीर सिंह को विजेता घोषित किया गया. राजबीर सिंह के दो बच्चे हैं. इनमें एक लड़का और लड़की है. लड़की बड़ी है, जिसकी उम्र 17 वर्ष है. जबकि लड़का छोटा है. उसकी उम्र 14 वर्ष है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोबारा इलेक्शन होते हैं तो गांव के मोजीज व्यक्तियों के द्वारा पंचायत करके निर्णय लिया जाएगा, ताकि राजवीर सिंह की पत्नी को दोबारा सरपंच पद के चुनाव के लिए खड़ा किया जाए और सर्व समिति से उसे सरपंच बनाया जाए.

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details