रेवाड़ी के नैनसुखपुरा गांव के जोहड़ में शनिवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह जब ग्रामीणों ने जोहड़ (तालाब) में शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जाटूसना थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया. युवक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान जैकी के रूप में हुई. जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने जैकी का पोस्टमार्टम करवाया और शव उनको सौंप दिया.
हरियाणा में मिला राजस्थान के युवक का शव, 4 दिन से था लापता, जानें पूरा मामला - रेवाड़ी नैनसुखपुरा गांव
रेवाड़ी के नैनसुखपुरा गांव के जोहड़ में राजस्थान के युवक का शव मिला है. युवक राजस्थान से रेवाड़ी कोचिंग के लिए आता था. वो चार दिन से लापता था.
जैकी के परिजनों ने बताया कि वो रेवाड़ी के बस स्टैंड के पास कोचिंग लेने के लिए आता था. जैकी 4 दिनों से गायब था. जैकी अलवर जिले के गांव फौलादपुर का निवासी था, जो रेवाड़ी में कोचिंग सेंटर पर जाता था. परिजनों के मुतबिक जैकी 4 दिन पहले घर से रेवाड़ी स्थित शाहजहांपुर कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजनों ने राजस्थान में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. राजस्थान पुलिस ने जांच की तो जैकी की लोकेशन रेवाड़ी में मिली.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में नाले के पास मिली नवजात बच्ची, मासूम के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस रेवाड़ी पहुंची तो जैकी नहीं मिला. शनिवार को गांव नैनसुखपुरा के जोहड़ में जैकी की लाश मिली. ग्रामीणों ने लाश को देखकर फौरन जाटूसाना थाना पुलिस को सूचित किया. इसके बाद उसकी पहचान जैकी के रूप में हुई. जाटूसना थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि जोहड़ में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.