दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया, परिजन बोले- 'प्रेमिका ने बुलाया था, पीट-पीटकर मार डाला' - Murder in Siwan

सिवान में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. परिजनों ने हत्या का (Murder in Siwan) आरोप लगाया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

siwan
siwan

By

Published : Oct 12, 2022, 3:47 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सिवान में फिर एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव (Dead Body of Youth Found in Siwan) मिला है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ककहट्टी गांव का रहने वाला चंदन कुमार के रूप में की गई. घटना सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ककघट्टी गांव का है. परिजनों ने घटना के सम्बंध में बताया कि युवक प्रेम प्रसंग के मामले में अपनी प्रेमिका से उसके घर उसके बुलाने पर गया था. तभी घर वालों ने दोनों को एक साथ देख लिया. इसके बाद चंदन कुमार का पेड़ से लटका हुआ शव मिला. ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकता देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी.

ये भी पढ़ेंः सिवान में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

'गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलाया, पीट-पीटकर मार डाला': मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक चंदन कोलकाता में रहकर क्रेन चलाता था. छठ पर्व करने के लिए घर आ रहा था. वह अपने घर नहीं जा कर सीधे अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया. परिजनों ने बताया कि चंदन का इसी गांव की एक लड़की से लगभग चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हमेशा चंदन अपनी प्रेमिका से बात करता रहता था. कोलकाता से घर वापस आ रहा था तो वह घर न जाकर पहले वह अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उस से मिलने गया था. वहां घर वालों ने प्रेमिका की जिंदगी से उसे दूर रहने को कहा, लेकिन चंदन नहीं माना तो उसकी पीट-पीट कर मार दिया और शव को पेड़ से लटका दिया.


'प्रेम प्नसंग का मामला, शरीर पर चोट के निशान' :परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान दिखाई दे रहे हैं. लड़की के परिवार वालों ने चंदन को पीट-पीट कर मार डाला है और उसे पेड़ से लटका दिया. जब शव को पेड़ से उतारा गया तो शरीर पर चोट के निशान कई जगह दिखायी दे रहा है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"मामला संज्ञान में आया है. प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है"- राकेश कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःसिवान में दर्जी की हत्या.. पेड़ से लटका मिला मन्नान अहमद का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details