जयपुर.राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में आरएसी जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, मौके पर एसीपी आमेर आदित्य पूनिया भी पहुंचे. पुलिस की ओर से बताया गया कि पालेड़ा मोड़ के पास सड़क किनारे से आरएसी जवान का शव बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. ऐसे में जवान की धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है. साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस -एसीपी आमेर आदित्य पूनिया ने बताया कि रविवार सुबह घटना की सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में जमवारामगढ़ तहसील के पालेड़ा मोड़ से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए हैं.