दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जांजगीर में एक साथ युवती, बच्चा और खरगोश की लाश मिलने से सनसनी - बच्चे और खरगोश की लाश मिलने से सनसनी

जांजगीर चांपा में एक युवती, एक बच्चा और एक खरगोश की लाश मिली है. तीनों की लाश कंबल में बांधकर फेंकी गई थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Dead body of girl and child
जांजगीर चांपा में तंत्र मंत्र में हत्या की आशंका

By

Published : May 15, 2023, 11:20 PM IST

Updated : May 16, 2023, 12:29 AM IST

जांजगीर पुलिस का बयान

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के नैला थाने से अजीब घटना सामने आई है. यहां के मुड़पार गांव में एक युवती और एक बच्चे की लाश मिली है. उसके साथ ही एक खरगोश का भी शव मिला है. दोनों शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. एक कंबल में युवती, बच्चे और खरगोश की लाश बंधी हुई थी.

पुलिस ने क्या कहा: एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि"तीनों शवों को लेकर ग्रामीणों ने जानकारी दी थी. उसके बाद हम लोग मुड़पार गांव के पास पहुंचे. तीनों शव कंबल से लिपटे हुए थे. हमने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस युवती की लाश मिली है. उसकी उम्र 25 साल के लगभग है. जबकि मृत बच्चे की उम्र लगभग 8 साल है. शव को मुड़ा नाला के पास फेंका गया था. युवती के पैर पर चोट के निशान हैं. युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. जबकि उसकी बॉडी बिना कपड़ों के मिली है. बच्चे के गले में रस्सी के निशान हैं. वह केवल भूरे रंग की चड्ढी पहने हुए था."

ये भी पढ़ें:Janjgir Champa News: शराब पीने के बाद आर्मी जवान सहित 3 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor scam: अनवर, नितेश, पप्पू और एपी त्रिपाठी की 4 दिन की रिमांड बढ़ी

पुलिस खोजी कुत्ते की ले रही मदद: इस केस में पुलिस खोजी कुत्ते की मदद ले रही है. इसके अलावा आस पास के थानों में मृतकों के फोटो को पुलिस ने भेज दिया है. सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

Last Updated : May 16, 2023, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details