नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक 40 वर्षीय बिजनेसमैन का शव कार में बरामद हुआ है. बिजनेसमैन के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने मामले में कई तरह की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेने के बाद गाड़ी की फॉरेंसिक जांच भी की गई. शव स्विफ्ट कार में बरामद हुई है.
मामला गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम इलाके के वैशाली सेक्टर 6 का है, जहां पर शुक्रवार को आरोग्य अस्पताल के सामने एक स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी. गाड़ी में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पुहंच गई. शव की पहचान हर्षवर्धन नाम के बिजनेसमैन के रूप में की गई. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि हर्षवर्धन, क्या बिजनेस करते थे? पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि हर्षवर्धन दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन दिल्ली के उनके एड्रेस पर पता लगाया गया तो पता चला कि वह वसुंधरा में रह रहे थे.