दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजब-गजब रीवा में कब्र से गायब हुई महिला की डेड बॉडी, 2 दिन पहले पुलिस ने किया था दफन - रीवा पुलिस को महिला का शव नहीं मिल रहा

रीवा जिले में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां प्रशासन द्वारा 2 दिन पहले दफन की गई महिला की लाश अब गायब हो गई है (dead body missing in rewa). वहीं महिला का शव न मिलने के चलते परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि शव को दफनाया ही नहीं गया है, बल्कि कहीं दूसरी जगह पर फेंक दिया गया है.

woman died hit by train in rewa
रीवा पुलिस को महिला का शव नहीं मिल रहा

By

Published : Dec 23, 2022, 10:52 PM IST

रीवा पुलिस को महिला का शव नहीं मिल रहा

रीवा।जिले के जवा थाना क्षेत्र से आज एक सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 दिन पूर्व प्रशासन द्वारा दफनाई गई महिला की लाश अचानक गायब हो गई है (dead body missing in rewa). जिसके बाद महिला की पहचान करने आए परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का मानना है कि प्रशासन द्वारा महिला के शव को दफनाया नहीं गया(relatives accuse rewa police), बल्कि कहीं दूसरी जगह पर फेंक दिया गया है. जिसकी वजह से उन्हें लाश नहीं मिल पा रही है.

प्रशासन ने दफनाया अब लापता: दरअसल रीवा जिले के डभौरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर बीते 18 दिसंबर को महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का पोस्टमार्ट कराया और अज्ञात शव होने के चलते उसे बरहुली ठकुरान गांव के जंगलों में दफना दिया. जिसके बाद न्यूज के माध्यम से महिला के परिजनों को उसकी जानकारी मिली. तब उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक टीम से महिला की पहचान की, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद जब दफनाई गई लाश को निकालने के लिए प्रशासन के साथ परिजन पहुंचे तो वहां पर कोई लाश मिली ही नहीं (rewa police not get woman dead body). महिला का शव अचानक गायब हो गया, जिस पर अब महिला के परिजनों ने प्रशासनिक लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Rewa MP News गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, फर्जी नर्सिंग होम सील

उमरिया की रहने वाली महिला बीते एक सप्ताह पूर्व घर से हुई थी लापता:जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले की रहने वाली कविता वाधवानी अपने घर से 16 दिसंबर को लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने थाना सहित जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई. वहीं 18 दिसंबर के दिन डभौरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन में कटने से उसकी मौत हो गई. जिस पर मौके में पहुंची पुलिस की टीम ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बाद में अज्ञात लाश होने के चलते प्रशासन द्वारा ही उसे दफना दिया गया था, लेकिन 2 दिनों बाद जब पहचान करके परिजन महिला की लाश लेने आए तो दफन स्थान से महिला की लाश गायब हो गई. वहीं पुलिस की टीम महिला की शव तलाश में जुट गई है (rewa police search woman dead body).

ABOUT THE AUTHOR

...view details