नई दिल्ली: टिकरी खुर्द इलाके में शमशान घाट पर एक हैरत करने वाला वाक्या पेश आया. दरअसल घटना में चिता पर लेटे एक कथित तौर पर मृत बुजुर्ग ने अंतिम संस्कार से ठीक पहले अपनी आंखें खोल दी.
मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय सतीश भारद्वाज कैंसर से पीड़ित थे, जिनका इलाज एक नामी अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान सुबह तकरीबन 11 बजे डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद कथित तौर पर मृत बुजुर्ग के परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले कर गए. इस दौरान करीब-करीब तीन बजे परिवार ने जब अंतिम संस्कार से पूर्व शव के मुंह में गंगाजल डालने की आखिरी प्रक्रिया पुरी की, तभी कथित मृतक की आंखें खुल गईं और वह बोलने लगा.