दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा : शिवोली म्हपसा में दो रूसी युवतियों के शव बरामद - Dead bodies of two Russian young girls

गोवा में शुक्रवार को दो रूसी युवतियों के शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से दोनों युवतियां गोवा में फंसी हुईं थी.

गोवा
गोवा

By

Published : Aug 20, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 5:27 PM IST

पणजी :गोवा में शुक्रवार को दो विदेशी युवतियों की लाशें मिली हैं. शिवोली म्हपसा के पास स्थानीय लोगों ने लाशों को देखकर पुलिस को सूचित किया.

एक युवती की पहचान 24 वर्षीया एलेक्जेंड्रा के रूप में हुई है. वह अपने पुरुष मित्र के साथ मोरजी में ठहरी हुई थी.

वहीं, अन्य एक युवती की भी लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक, युवती का प्रेमी गुरुवार सुबह अपने दोस्त के साथ मोरजी गया था. जब वह शाम को लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद वह किसी तरह से घर में घुसता है तो वह अपनी प्रेमिका को फंदे से लटके हुए पाता है. इसके बाद प्रेमी चाकू से रस्सी कटता है और पास के शिवोली अस्पताल ले जाता है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक लड़की पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से पीड़ित थी और हो सकता है कि उसने आत्महत्या कर ली हो.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से दोनों युवतियां गोवा में फंसी हुईं थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाशों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,

Last Updated : Aug 20, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details