दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न

जम्मू-कश्मीर डीसीसी चुनाव
जम्मू-कश्मीर डीसीसी चुनाव

By

Published : Dec 19, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 5:35 PM IST

15:10 December 19

डीडीसी चुनावों के आठवें चरण का मतदाम खत्म

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनावों के आठवें चरण में 28 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान आज समाप्त हो गया

15:09 December 19

दोपहर 1 बजे तक 40. 91 फीसदी मतदान

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 40. 91 फीसदी मतदान हुआ.

10:56 December 19

उधमपुर में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे

उधमपुर में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे

जिला विकास परिषद चुनाव के अंतिम चरण में उधमपुर में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे. मतदान करने आई एक स्थानीय महिला ने बताया हमारे गांव में पानी की कमी है, किसी के घर में नल है और किसी के घर में नहीं हैं. सभी के घर में नल होने चाहिए.

10:50 December 19

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए 9 बजे तक 8.93 फीसद हुआ मतदान

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए 9 बजे तक 8.93 फीसद हुआ मतदान

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए 9 बजे तक 8.93 फीसद हुआ मतदान

08:32 December 19

जम्मू की 15 सीटों और कश्मीर की 13 सीटों पर मतदान जारी

मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. आज जम्मू की 15 सीटों और कश्मीर की 13 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.

07:28 December 19

डीडीसी चुनाव लाइव

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए  अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा. इसके अलावा 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. 8वें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है.

संवाददाता सम्मेलन में राज्य निर्वाचन अधिकारी के. के. शर्मा ने बताया कि डीडीसी के 28 में से 13 क्षेत्र कश्मीर संभाग में जबकि 15 जम्मू संभाग में हैं. उन्होंने बताया कि कुल 168 उम्मीदवारों में से 31 महिलाओं सहित 83 प्रत्याशी कश्मीर में हैं, जबकि 15 महिलाओं सहित जम्मू में कुल 85 उम्मीदवार हैं. उन्होंने  ने बताया कि 1,703 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 6,30,443 मतदाता वोट डाल रहे है.

उन्होंने कहा कि इनमें से 1,028 मतदान केन्द्र कश्मीर में और 675 जम्मू में हैं.

Last Updated : Dec 19, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details