श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कार के खाई में गिरने से ऊधमपुर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्ष लाल चंद भगत के बेटे बिक्की की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मानसर सुरिसर मार्ग पर शनिवार देर रात यह हादसा हुआ, जिसमें बिक्की की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने जानकारी दी कि तीन दोस्त जम्मू की तरफ जा रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.