नई दिल्ली: दिल्ली में घर लेने का सपना देखने वालों के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पहली बार 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट खरीदने की स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत शुक्रवार से लोग डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपने पसंद का फ्लैट खरीद सकते हैं. यदि आपके पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर या इससे छोटा घर है, तब भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इस तरह की रियायत डीडीए ने पहली बार दी है.
इससे पहले डीडीए की हाउसिंग स्कीम में सिर्फ वही लोग फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते थे, जिनका दिल्ली में कोई घर नहीं है. इस स्कीम के तहत इकॉनोमिक बैकवर्ड सेक्शन (ईडब्ल्यूएस), लो इनकम ग्रुप (एलआईजी), मीडिल इनकम ग्रुप (एमआईजी) और हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी), सभी श्रेणी के कुल 5,600 फ्लैट हैं. दिल्ली के नरेला में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत बने हुए 900 फ्लैट ऐसे हैं, जिसे उन लोगों को बेचा जाएगा जिनके परिवार की आमदनी 10 लाख से कम है. उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. इन सारे फ्लैट्स की कीमत 13 लाख से लेकर 2.5 करोड़ के बीच है.
5 दिन फ्लैट देखने का मौकाः डीडीए की वेबसाइट के अनुसार, स्कीम तब तक जारी रहेगी जब तक डीडीए की तरफ से इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जाता. मांग के अनुसार इस स्कीम में सीटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. डीडीए के मुताबिक, 10 जुलाई तक बुकिंग करवाने वालों को 5 दिन के लिए फ्लैट देखने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए उन्हें समय और दिन की जानकारी ईमेल के जरिए भेजी जाएगी.
ईमेल में उन्हें संबंधित इंजीनियर और अधिकारी के नंबर भी दिए जाएंगे. यह अधिकारी लोगों को उनका बुक करवाया हुआ फ्लैट दिखाएंगे. डीडीए ने इस स्कीम में सभी पुराने फ्लैट को भी शामिल किया है. इसमें नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायकपुरम, द्वारका और जसोला में बने हुए फ्लैट शामिल हैं, जिसे डीडीए द्वारा अलग-अलग श्रेणी के और अलग-अलग दर पर पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत बेचा जा रहा है.