नई दिल्ली :दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल (DCW Chairman Swati Maliwal) ने देश के माननीय राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को दिए गए पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) को वापस लिए जाने की मांग की है. साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाए जाने की अपील की है.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कंगना रनौत ऐसी महिला हैं जिन्हें गांधी, भगत सिंह की शहादत मजाक लगती है. लाखों लोगों की त्याग तपस्या से हासिल आजादी भीख लगती है. इसको पुरस्कार की नहीं इलाज की जरूरत है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, जिसमें कंगना रनौत से तुरंत पद्मश्री पुरस्कार वापस लिए जाने और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह को लेकर FIR दर्ज किए जाने की मांग की गई है.
क्या कहा था कंगना रनौत ने
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को आजादी 2014 में मिली और जो 1947 में मिली, वो भीख थी. हाल में पद्म श्री सम्मान पाने वाली रनौत का इशारा 2014 में भाजपा के सत्ता में आने की तरफ था. अभिनेत्री पूर्व में भी अपने दक्षिणपंथी बयानों को लेकर विवादों में रही हैं.
दिल्ली महिला आयोग ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र ये भी पढ़ें - कंगना ने अब पूछा, कौन सी जंग 1947 में हुई थी?, बोलीं- सही जवाब मिला तो पद्मश्री लौटा दूंगी
इससे पहले कंगना रनौत की आलोचना करते हुए वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?'