नई दिल्लीःउत्तराखंड के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा एक महिला के कपड़ों को लेकर की गई टिप्पणी पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एक औरत के कपड़ों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.
उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी शर्मनाक : दिल्ली महिला आयोग जींस पर लगा देंगे यूएपीए
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए तीरथ सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम को लड़कियों के जींस पहनने से दिक्कत है. वह दिन दूर नहीं जब जींस पहनने पर भी वह यूएपीए लगा देंगे. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की महिलाओं के प्रति ऐसी सोच शर्मनाक है. इस तरह की मानसिकता के साथ जनता का प्रतिनिधित्व करने चले हैं?
पढ़ें : फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा