नई दिल्ली:उत्तरी बाहरी जिले के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में बच्ची का अपहरण कर रेप मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया (dcw issued notice to delhi police) है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इंक्वायरी की पूरी डिटेल देने के आदेश दिए. दिल्ली महिला आयोग ने मामले में अब तक हुई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने को भी कहा है.
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संबंधित डीसीपी को नोटिस जारी करते हुए मामले में एफआईआर की कॉपी भी देने के साथ, आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया है. आयोग ने अपने भेजे नोटिस में कहा है, ज्ञात हुआ है कि भलस्वा डेयरी क्षेत्र में 5 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसे पार्क के पास छोड़ दिया गया. बच्ची का अपहरण 21 तारीख को तब किया गया, जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसके प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन भी किया गया है. यह एक बेहद गंभीर घटना है और इसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.