दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जारकीहोली सीडी केस में दिखाई देने वाली महिला का अपहरण, परिवार को मिली सुरक्षा

जारकीहोली संग सीडी में दिखाई देने वाली महिला का अपहरण हो गया. जिस पर डीसीपी डॉ. विक्रम आमेट ने कहा कि जांच की जा रही है. इसके साथ ही लड़की के परिवार को सुरक्षा भी दी जा रही है.

डीसीपी डॉ. विक्रम आमेट
डीसीपी डॉ. विक्रम आमेट

By

Published : Mar 18, 2021, 11:48 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में रमेश जारकीहोली सीडी मामले में युवती के पिता की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. डीसीपी डॉ. विक्रम आमेट ने कहा कि जांच की जा रही है. वहीं, लड़की के परिवार को सुरक्षा भी दी जा रही है.

युवती के पिता ने एपीएमसी थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होने कहा है कि कुछ लोगों ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है और उनका लिंक रमेश जारकीहोली से है. युवती के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. डीसीपी ने कहा कि एक विशेष जांच दल जिसमें मार्केट एसीपी और एपीएमसी सीपीआई शामिल हैं.

पढ़ें : सीडी मामला : SIT ने रमेश जारकीहोली का बयान दर्ज किया

उन्होंने कहा कि भविष्य में जारकीहोली सीडी मामले को एसआईटी को सौंपने का फैसला लिया जा सकता है. अब जांच शुरू हो गई है. हम इस जांच के दौरान एकत्र किए गए तथ्यों के आधार पर मामले को SIT को सौंपने का आह्वान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details