दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DCGI ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज पर अध्ययन को दी मंजूरी - mixing Covaxin and Covishield

भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज देने को लेकर एक अध्ययन करने की अनुमति दी है. बता दें कि एक अध्ययन में पाया गया है कि इन दोनों टीकों की मिक्स डोज लेने से शरीर में बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है.

DCGI
DCGI

By

Published : Aug 11, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:37 AM IST

नई दिल्ली : भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज लगाने को लेकर एक अध्ययन करने की मंजूरी दे दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों टीके की खुराक के मिश्रण पर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु) को एक शोध अध्ययन की अनुमति दी गई है.

बताया जा रहा है कि यह अध्ययन और इसके क्लीनिकल ट्रायल क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज द्वारा किए जाएंगे. सीडीएससीओ की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने दोनों वैक्सीन के मिश्रण के लिए 29 जुलाई को अध्ययन करने की सिफारिश की थी.

यह अध्ययन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के उस स्टडी से अलग होगी, जिसमें कहा गया था कि दो कोविड टीकों को मिलाने से बेहतर सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी मिलती है.

बीते दिनों आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह दावा किया गया था कि कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की मिक्स खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

आईसीएमआर ने यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया था, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी. अध्ययन में पाया गया कि इन दोनों टीकों की एक-एक खुराक लेने से उनमें बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

यह भी पढ़ें- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज है असरदार : आईसीएमआर

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details