नई दिल्ली :भारत का औषधि महानियंत्रक (DCGI) जल्द 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए 'मॉर्डना' के कोविड-19 रोधी टीके (Mordana Anti Covid 19 Vaccine) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी (Emergency use of Moderna vaccine approved) दे सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
'मॉडर्ना' (Moderna) ने यह भी सूचित किया है कि अमेरिकी सरकार (US government) ने भारत सरकार को उपयोग के लिए 'कोवैक्स' के माध्यम से 'मॉडर्ना' के कोविड-19 रोधी टीके की निश्चित संख्या में खुराक दान (Moderna Vaccine Dose Donation) करने को सहमति व्यक्त की है और इन टीकों के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मांगी है.