दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DCGI 'मॉर्डना' टीके के आपात इस्तेमाल को दे सकता है मंजूरी - टीके के आपात इस्तेमाल

डीसीजीआई जल्द 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए 'मॉर्डना' के कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे सकता है. अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार को उपयोग के लिए 'कोवैक्स' के माध्यम से 'मॉडर्ना' के कोविड-19 रोधी टीके की निश्चित संख्या में खुराक दान करने को सहमति व्यक्त की है.

टीके
टीके

By

Published : Jun 29, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली :भारत का औषधि महानियंत्रक (DCGI) जल्द 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए 'मॉर्डना' के कोविड-19 रोधी टीके (Mordana Anti Covid 19 Vaccine) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी (Emergency use of Moderna vaccine approved) दे सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

'मॉडर्ना' (Moderna) ने यह भी सूचित किया है कि अमेरिकी सरकार (US government) ने भारत सरकार को उपयोग के लिए 'कोवैक्स' के माध्यम से 'मॉडर्ना' के कोविड-19 रोधी टीके की निश्चित संख्या में खुराक दान (Moderna Vaccine Dose Donation) करने को सहमति व्यक्त की है और इन टीकों के लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मांगी है.

पढ़ें- 20,000 साल से भी पहले फैला था कोरोना का प्रकोप! जानें क्या कहता है DNA

मुंबई स्थिति दवा कम्पनी 'सिपला' ने अमेरिकी दवा कम्पनी के ओर से टीके के आयात, विपणन संबंधी प्राधिकार के लिए आवेदन किया है. सूत्रों के अनुसार, सीडीएससीओ किसी भी वक्त इसका मंजूरी दे सकता है.

सिपला ने सोमवार को एक आवेदन दायर कर 'मॉडर्ना' के कोविड-19 रोधी टीके के आयात के लिए अनुमति मांगी थी, जिसमें डीसीजीआई के 15 अप्रैल और एक जून के नोटिस का हवाला दिया गया था. उस नोटिस में कहा गया था कि यदि टीके को ईयूए के लिए यूएसएफडीए द्वारा अनुमति दी जाती है, तो टीके को बिना 'ब्रिजिंग ट्रायल' के विपणन प्राधिकरण दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details