नई दिल्ली : DCGI ने भारत में सिंगल डोज स्पूतनिक लाइट (Single Dose Sputnik Light) के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Health Minister Dr Mansukh Mandaviya) ने कहा कि DCGI ने भारत में सिंगल-डोज स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है.
DCGI ने भारत में सिंगल डोज स्पूतनिक लाइट के आपातकालीन उपयोग को दी मंजूरी - भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी
कोविड महामारी से बचाव के लिए अब एक और वैक्सीन को DCGI ने भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Health Minister Dr Mansukh Mandaviya) ने बताया कि भारत में उपयोग की अनुमति पाने वाली यह 9वीं वैक्सीन है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया
यह भी पढ़ें- सिंगल डोज कोरोना टीका स्पूतनिक लाइट, 80 फीसदी तक प्रभावी
उन्होंने ट्वीट किया कि यह देश में 9वां #COVID19 वैक्सीन है. रूस की टीका निर्माता कंपनी ने सिंगल डोज कोरोना टीका स्पूतनिक लाइट विकसित किया है. कंपनी के दावों के मुताबिक यह वैक्सीन 80 फीसदी तक प्रभावी है. इससे पहले कोरोना महामारी से बचाव के लिए विकसित की गई वैक्सीन स्पूतनिक वी भी काफी देशों में प्रयोग की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि यह कंपनी की कोर वैक्सीन बनी रहेगी.
Last Updated : Feb 6, 2022, 10:54 PM IST