हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा है कि कोवैक्सीन को डीसीजीआई से मंजूरी नहीं मिली है. उन्होंने 2-18 आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाए जाने की मंजूरी को लेकर आई खबरों को लेकर कहा कि टीके का मूल्यांकन अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि कुछ भ्रम है और विशेषज्ञों की समिति के साथ बातचीत चल रही है. फिलहाल, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGA) ने 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन (BBV152) को मंजूरी नहीं दी है.
इससे पहले खबर सामने आई थी कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोवैक्सीन टीके (BBV152) को बच्चों को लगाने की मंजूरी दे दी है. भ्रम की स्थिति को लेकर भारत बायोटेक ने सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के पास COVAXIN (BBV152) के क्लिनीकल ट्रायल का डेटा पेश किया है.
बकौल भारत बायोटेक, यह टीका 2-18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों पर किए गए नैदानिक परीक्षणों का है. वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति को लेकर CDSCO और विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) द्वारा डेटा की गहन समीक्षा की गई है. दोनों की ओर से सकारात्मक सिफारिशें की गई हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कहा है कि 2-18 वर्षों आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाए जाने को लेकर औपचारिक मंजूरी दी जानी बाकी है. सूत्रों के मुताबिक भारत बायोटेक की ओर से पेश किए गए डेटा के मूल्यांकन के बाद DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) द्वारा Covaxin को मंजूरी दी जानी बाकी है.
बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
इससे पहले खबर सामने आई थी कि DCGI ने देश में 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन टीके देने की हरी झंडी दे दी है. बच्चों को कोवैक्सीन की दो डोज़ दी जाएंगी. भारत सरकार की तरफ से बच्चों की कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द ही गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है. जिसमें वैक्सीन लगाने प्रक्रिया, वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता, दो डोज़ के बीच गैप आदि समेत तमाम जानकारी विस्तार से दी जाएगी.
लंबे ट्रायल के बाद मंजूरी
बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी से पहले बकायदा ट्रायल के दौर से गुजरना पड़ा है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. हैदराबाद की भारत बायोटेक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर तीन चरणों में ट्रायल पूरा किया था. सितंबर में दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने के बाद वैक्सीन को डीसीजीआई के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था. ट्रायल में बच्चों पर टीके का किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं देखा गया है. क्लीनिकल ट्रायल में ये वैक्सीन 78 फीसदी तक असरदार साबित हुई है.
गौरतलब है कि कि कोवैक्सीन पहली पूर्णत: स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर (ICMR) ने मिलकर विकसित किया है. भारत में कोवैक्सीन की दो डोज 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है. हालांकि इस वैक्सीन को अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता मिलने का इंतजार है. कहा जा रहा है कि इस महीने इसपर WHO फैसला ले सकता है.