नई दिल्ली : जैव प्राद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित राष्ट्रीय जैव चिकित्सा जिनोमिकी संस्थान (एनआईबीएमजी) ने मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का विश्व का पहला डेटाबेस तैयार किया है.
विभाग के अंतर्गत काम करनेवाले एनआईबीएमजी ने संबंधित डेटाबेस को सार्वजनिक रूप से पहुंच योग्य बनाया है.
इसने कहा कि डेटाबेस 'डीबीजीईएनवीओसी' मुंह के कैंसर के जिनोमिक स्वरूपों का ऑनलाइन डेटाबेस है और यह एक नि:शुल्क संसाधन है.