भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी में सोमवार को डकैतों ने दिनदहाड़े एक बैंक में डकैती (Robbery in Axis Bank) डाली है. बताया जा रहा है कि 6 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने ऐक्सिस बैंक में लूटपाट मचाई है. अलवर के रीको चौक स्थित ऐक्सिस बैंक की एक शाखा में यह डकैती हुई है. बदमाश बैंक से करीब 78 लाख रुपये और 26 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.
भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे अज्ञात 6 हथियारबंद बदमाशों ने रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बैंक कर्मी बैंक के अंदर काम कर रहे थे तभी अचानक 6 लोग हथियारों से लैस होकर बैंक के अंदर घुसे और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे बैंक कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने सभी बैंक कर्मियों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाश गन पॉइंट पर कैश और लॉकर में रखा सारा सामान लेकर फरार हो गए.
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. सूचना पर भिवाड़ी पुलिस जाप्ता एडिशनल एसपी विपिन कुमार शर्मा और डीएसपी के साथ मौके पर पहुंचा. आईजी ने एसपी के साथ वारदात स्थल का मुआयना कर जानकारी जुटाई है. आईजी ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं, जिनपर पुलिस काम कर रही है. फिलहाल एक करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की लूट होने की बात बताई जा रही है.