दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका ने की राहुल से मुलाकात

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. भोर में यात्रा झालावाड़ के काली तलाई से निकली (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संग कई दिग्गज दिखे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयाध्यक्ष से 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका भी मिली.

Rahul gandhi bharat jodo yatra
Rahul gandhi bharat jodo yatra

By

Published : Dec 5, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 12:42 PM IST

कोटा. रविवार देर शाम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री के बाद सोमवार सुबह राहुल प्रदेश में अपना सफर शुरू किया. भोर निकलने के साथ ही सुबह 6:00 बजे यात्रा का दौर शुरू हुआ. झालरापाटन के काली तलाई से राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पैदल सफर शुरू किया (Devika with rahul Gandhi). पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया समेत कई नेताओं ने इस दौरान राहुल गांधी के साथ कदमताल की. सुबह करीब 10:00 बजे यात्रा का लंच ब्रेक होगा. जिसके बाद सुबह की यात्रा का पहला पड़ाव 14 किलोमीटर के सफर पर पूरा होगा.

राहुल से मिली देविका-26/11 हमले की पीड़िता और चश्मदीद देविका ने झालावाड़ में राहुल से मुलाकात की. उत्साहित देविका ने राहुल की यात्रा को देश के लिए यात्रा बताय. देविका को 26/11 मुंबई हमले में गोली लगी थी उस वक्त वो 9 साल की थी. तब मासूम बच्ची ने कसाब को फायरिंग करते देखा था. वो गवाह बनी और कसाब को सजा दिलाने में ये गवाही काफी अहम मानी गई.

रघुवीर मीणा

चवली से पहुंचे काली तलाई-भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन विश्राम स्थल चवली से राहुल गांधी काली तलाई पहुंचे (Rahul gandhi bharat jodo yatra). यहां पर वाहनों का काफिला था. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ-साथ मंत्री और अन्य लोग भी शामिल थे. इस टीम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे. झंडा फहराने के साथ ही यात्रा आगे के लिए चल पड़ी.

यात्रा का दूसरा दिन

आमो खास से बातचीत करते दिखे राहुल-यात्रा में राहुल गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो कभी मंत्रियों से बातचीत करते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों को भी बुला कर वे उनसे हाल-चाल पूछते देखे जा रहे हैं. लोकसभा सांसद राहुल के साथ भारी पुलिस बल का लवाजमा उनके साथ चल रहा है तो उनके पीछे और आगे हजारों की संख्या में लोग मार्च कर रहे हैं. राहुल को देखने वालों की तादाद भी अच्छी खासी है.

पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: वसुंधरा के गढ़ से राहुल गांधी की यात्रा शुरू

रायपुर में विश्राम-रायपुर पहुंचने के बाद यात्रा ने कुछ मिनट का विश्राम लिया. इस दौरान यात्रियों ने चाय भी पी. इसके बाद दोबारा पैदल यात्रियों का हुजूम लंच स्थल बालीबोरडा के लिए निकल गया है.

भारत जोड़ो यात्रा
इसके पहले राहुल गांधी और भारत यात्री करीब 4:00 बजे के आसपास से जाग गए। उसके बाद कैंप स्थल पर ही वे तैयार हुए और जहां से यात्रा के लिए आगे निकल गए. राहुल गांधी कंटेनर में रुके थे, जबकि अन्य नेता इस विश्राम स्थल रात को सोए थे. इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल सहित बड़ी संख्या में मंत्री और विधायक ठहरे हुए थे.

ABC कैटेगरी में बांटे गए नेता-कांग्रेस नेता को कैटेगरी में बांटा गया है. A,B और C तीन कैटेगरी में ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसमें ए कैटेगरी में राहुल गांधी का विश्राम स्थल है. जिसमें केवल वीवीआईपी पास धारी ही आ जा पा रहे हैं. इस विश्राम स्थल के चारों ओर लोहे की बेरीकेडिंग भी की गई है. इसके बाहर पुलिस और अन्य सुरक्षा अधिकारियों का घेरा है. इस कैटेगरी में राहुल के साथ यात्रा में चल रहे 750 लोगों के रहने की व्यवस्था है. बी कैटगरी में शामिल विश्राम स्थलों पर 2000 लोगों के रुकने की व्यवस्था है.

गहलोत के साथ राहुल

राहुल को भाई टमाटर आलू की सब्जी-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत रविवार रात को चवली में कैंप किया था. जहां पर उनके मीनू में आलू- टमाटर की सब्जी तुअर की दाल और हरी सब्जी थी. इसके अलावा रोटी और मसाला पूरी भी उन्हें परोसी गई थी. मीठे में उन्हें सीताफल की रबड़ी का सेवन करवाया गया. यही खाना राहुल गांधी के अलावा भारत यात्री और अन्य टीम के सदस्यों को दिया गया था. जबकि करीब 10,000 से ज्यादा लोगों के लिए अलग व्यवस्था खाने की की गई थी.

बाएं हाथ की उंगली टूटी

रघुवीर मीणा के बाएं हाथ की उंगली टूटी- दूसरे दिन CWC सदस्य रघुवीर मीणा अचानक गिर गए. यात्रा के रायपुर से निकलने के बाद वे पैदल चल रहे थे और अचानक उनका जूता खुल गया. जूते को दोबारा पहनने के दौरान पीछे से यात्रा में शामिल लोगों का धक्का उन्हें लग गया. इसके चलते बैलेंस उनका बिगड़ गया और गिर गए. जिसके बाद उनके साथ चल रहे अन्य मंत्रियों, विधायकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला है.

हालांकि उनके हाथ में चोट लग गई थी, जिसमें दर्द भी हो रहा था. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय के इमरजेंसी में लाया गया है. जहां पर उनके एक्स-रे व अन्य जांच करवाई गई है. जिसमें उनके बाएं हाथ के बीच की उंगली में फैक्चर होना सामने आया है. बाद में चिकित्सकों ने उन्हें माइनर ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर बाएं हाथ मे प्लास्टर लगाया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया है.

पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका ने की राहुल से मुलाकात

Last Updated : Dec 5, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details