दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दाऊद इब्राहिम की छह प्रॉपर्टी बिकी, इकबाल मिर्ची की संपत्ति नहीं हुई नीलाम - dawoods property auctioned

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी आज मुंबई में हुई. यह नीलामी तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम 1976 के तहत की गई. जानकारी के मुताबिक दाऊद की छह संपत्तियों की नीलामी हुई. इस नीलामी से एक संपत्ति को बाहर रखा गया है.

Dawood property auctioned in Mumbai
फाइल फोटो

By

Published : Nov 10, 2020, 5:12 PM IST

मुबंई :महाराष्ट्र के रत्नागिरि में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की कम से कम छह संपत्तियों की स्मगलर्स एंड फॉरेन ऐक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट 'साफीमा' के तहत लगभग 23 लाख रुपये में नीलामी हुई. मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यहां आयोजित ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीलबंद टेंडर के जरिए सफल बोली लगाने वालों में वकील अजय श्रीवास्तव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भूपेंद्र भारद्वाज शामिल रहे. वहीं, इकबाल मिर्ची की प्रोपर्टी की नीलामी इस बार भी नहीं हुई है.

संपत्तियों में अधिकांश छोटी-मोटी कंस्ट्रक्शन की चीजें शामिल रहीं, जिनमें से कुछ के हालत बुरे थे. इनके अलावा, रत्नागिरि के खेड़ उपजिले में बसे गांव मुंबके में स्थित एक जमीन की टुकड़ी भी थी, जहां से कासकर परिवार ताल्लुक रखता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'साफीमा' के तहत सक्षम प्राधिकारी ने इस साल की शुरुआत में डॉन की 13 संपत्तियों को जब्त कर नीलामी करने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देरी हुई.

रिपोर्टर के मुताबिक छह प्रॉपर्टी की नीलामी की जा चुकी है. दाऊद के पास सात प्रॉपर्टी थी. एक प्रॉपर्टी को नीलामी से बाहर रखा गया था. एक जमाने में दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माने जाने वाले इकबाल मिर्ची की संपत्ति की नीलामी इस बार भी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details