दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दाऊद ने इस साल बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजे थे 25 लाख रुपये : NIA - दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एनआईए चार्जशीट

दाऊद इब्राहिम ने इस साल बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 25 लाख रुपये भेजे थे. NIA ने चार्जशीट में दी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 10:06 PM IST

मुंबई : भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील ने पाकिस्तान से दुबई के रास्ते सूरत और फिर मुंबई में हवाला चैनलों के जरिए आरिफ शेख और शब्बीर शेख को मुंबई में 'आतंकवादी गतिविधियों और बड़ी सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने के लिए' 25 लाख रुपये नकद भेजे. ये सूचना एनआईए द्वारा शनिवार को दाऊद, शकील, उसके साले मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और दो शेखों के खिलाफ दायर चार्जशीट में कहा गया है.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दावा किया है कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 'डी-कंपनी' की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित मामले में गिरफ्तार आरोपियों को हवाला के जरिए 'भारी रकम' भेजी थी. एनआईए ने यह भी दावा किया कि ये गतिविधियां लोगों में डर पैदा करने के लिए मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमले करने से संबंधित थीं. जांच एजेंसी ने ये दावे पिछले सप्ताह यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आतंकवाद और डी-कंपनी से संबंधित मामले में दाखिल आरोपपत्र में किए हैं.

एनआईए ने आरोपपत्र में यह भी दावा किया है कि डी-कंपनी ने राजनेताओं और व्यापारियों सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर हमला करने के लिए एक विशेष 'इकाई' बनायी थी. 'डी-कंपनी' से आशय अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत में सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक दाऊद इब्राहिम से है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details