मुंबई:भई वाह मजा आ गया...जी हां! ऑस्ट्रेलिया के फायर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में धाकेदार पारी खेलते हुए पाक के खिलाफ शतक ठोक दिया है. शतक ठोकने के बाद वॉर्नर अपनी खुशी को अनोखे अंदाज में मनाते नजर आए. जी हां! बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक होने के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्लेयर 'पुष्पा' अंदाज में अपनी खुशी को सेलिब्रेट करते नजर आए, जिसका मजेदार वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
WATCH : पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते ही 'पुष्पा' बने डेविड वॉर्नर, 'मैं झुकेगा नहीं' वीडियो वायरल - डेविड वॉर्नर मैं झुकेगा नहीं वीडियो
AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस देते हुए डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ दिया. शतक लगाने के बाद क्रिकेटर ने 'पुष्पा' अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, देखिए.
Published : Oct 20, 2023, 10:32 PM IST
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 4 शतक ठोक दिए हैं. उन्होंने अपनी 163 रनों की पारी के साथ ही यह साबित कर दिया है कि 'मैं झुकेगा नहीं'. आगे बता दें कि वॉर्नर अल्लू अर्जुन के साथ ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फैन हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर एक्टर्स से जुड़े पोस्ट, डायलॉग्स शेयर करते रहते हैं. ऐसे में क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद उनका पुष्पा अंदाज फैंस को खासा भा रहा है और वॉर्नर का पुष्पा वाला जश्न का वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो गया.
हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा' में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. इस बड़ी उपलब्धि पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अल्लू अर्जुन को शुभकामनाएं भी दीं. क्रिकेटर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था बाधाई हो...शाबाश.