दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे की युवती की गुहार अंततः सरकार तक पहुंच ही गई, जिसने अपने गांव को पक्की सड़क बनने पर ही शादी करने का प्रण लिया है. ईटीवी भारत में इस खबर के प्रकाशित होने के बाद दावणगेरे प्रशासन हरकत में आई है. जिलाधिकारी महंतेश बेलागी ने युवती को आश्वासन दिया है कि अब सरकार गांव के लिए सड़क बनाएगी और उसकी शादी भी कराएगी.
जानकारी के मुताबिक, ईटीवी भारत में बुधवार को दावणगेरे तालुक के रामपुरा गांव की युवती बिंदू की खबर प्रकाशित की थी, जिसमें वह अपने गांव के लिए पक्की सड़क नहीं होने से परेशान थी. यहां तक कि युवती ने सड़क संपर्क बनवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को चिट्ठी लिखी है.
चिट्ठी में अपनी मांग बताते हुए युवती ने साफ कह दिया था कि जब तक गांव के लोगों के लिए सड़क नहीं बन जाती है तब तक वह शादी नहीं करेगी.
पढ़ें :जानिए कहां युवती ने कहा- जब तक रोड नहीं, तब तक शादी नहीं करूंगी, पीएम व सीएम को लिखा पत्र
ईटीवी भारत में इस खबर को देखने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी दावणगेरे तालुक के रामपुरा गांव के दौरे पर पहुंच गए और डेढ़ किमी तक की कच्ची सड़क का निरीक्षण किया है.
बता दें कि रामपुरा नामक गांव दावणगेरे जिले में दावणगेरे-चित्रदुर्ग सीमा पर मायाकोंडा होबली से जुड़ता है. इस गांव में 40 घर हैं लेकिन गांव में कोई सही रोड नहीं है. यही वजह है कि लोगों को मजबूरी में कीचड़ वाली सड़कों का उपयोग करना पड़ता है. सड़क की समस्या के कारण कोई भी अपनी लड़की की शादी इस गांव में नहीं करता है और न ही इस गांव की लड़की से कोई लड़का शादी को तैयार होता है.
इस बीच जिलाधिकारी महंतेश बेलागी ने अन्य उच्च पदस्त अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया और यहां सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया है. इसके साथ ही इस मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए जिलाधिकारी और ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.