दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई छत पर बनी सबसे बड़ी पेंटिंग - dav college painting

अजमेर के डीएवी कॉलेज की छत पर कला संकाय के 25 विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई है. छात्रों द्वारा बनी कलाकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया गया है. पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से कैसे लड़ा जा सकता है और उससे कैसे बचा जा सकता है, इसका संदेश दिया गया है.

छत पर बनी सबसे बड़ी पेंटिंग
छत पर बनी सबसे बड़ी पेंटिंग

By

Published : Apr 15, 2021, 7:34 PM IST

अजमेर :राजस्थान के अजमेरजिले के डीएवी कॉलेज की छत पर कला संकाय के 25 विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई है, जिसे कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है. इस कलाकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है.

कोरोना से आमजन को जागरूक करने के लिए सरकार के अलावा कई संस्थाएं जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि लोग जागरूक बनकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. डीएवी कॉलेज के कला संकाय के विद्यार्थियों ने भी आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कॉलेज की छत पर विशाल पेंटिंग बनाने का बीड़ा उठाया.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

कला संकाय से जुड़े 25 विद्यार्थियों ने विशाल पेंटिंग बनाकर अपनी कलाकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने का दावा किया है. मौके पर ही मौजूद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने पेंटिंग का निरीक्षण किया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने की घोषणा की.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

कॉलेज छात्रा राशि शर्मा ने बताया कि राजस्थान में सुप्रसिद्ध फर्ड कला को भी पेंटिंग में समावेश किया गया है. डीन डॉ. ऋतु शिल्पी ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोना और वैक्सीन ही हथियार है. पेंटिंग के माध्यम से कोरोना से कैसे लड़ा जा सकता है और उससे कैसे बचा जा सकता है, इसका संदेश दिया गया है. वहीं, विद्यार्थियों को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details