दौसा. जिले में पिछले दो हफ्तों से लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है. चोरियों पर कंट्रोल न कर पाने के कारण पुलिस महकमे को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. विगत 15 दिनों में 2 दर्जन से अधिक चोरियां हुई, लेकिन हर मामले में पुलिस के हाथ खाली ही रहे. चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अलर्ट पर थी, उसे मुखबिर के जरिए सूचना मिली. लेकिन जब कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम गई तो रक्षक ही भक्षक के किरदार में दिखा. पकड़ा गया शख्स पुलिसवाला निकला. ये पुलिस वाला चोर दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है (Constable Caught Red Handed).
पुलिस को सूचना मिली कि सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी करने के लिए एक व्यक्ति दीवार फांद कर घुसा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से जितेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ की तो सामने आया कि जितेंद्र सिंह दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल है. पड़ताल की तो पता चला आरोपी और उसके साथी ने मंगलवार की सुबह भी चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल आरोपी पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है. वहीं चोरी की वारदात करने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.