दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics : रांची की इन 'दाे बेटियाें' के लिए मांगी दुआएं, टेका मत्था

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा.

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

By

Published : Aug 3, 2021, 9:47 PM IST

रांचीः टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के सामने अर्जेंटीना की टीम होगी. इस मैच में झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान (Nikki Pradhan) और सलीमा टेटे (Salima Tete) भी खेलेंगी. दोनों खिलाड़ियों के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि वह सेमीफाइनल में बेहतर खेलेंगी और मेडल लेकर लौटेंगी.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला हॉकी सेमीफाइनल मुकाबला

टोक्यो ओलंपिक में शुरुआती तीन मैच हारने के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार वापसी की और 30 जुलाई को भारतीय टीम ने आयरलैंड को 0-1 से हराकर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की. 31 जुलाई को खेले गए पांचवें मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-4 से मात दी. भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला क्वार्टर फाइनल तक जारी रखा. 2 अगस्त को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 0-1 से हराकर मजबूती के साथ सेमीफाइनल में खेलने को तैयार हो गई है.

झारखंड की दो बेटियों पर निगाहें
भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेटियां भी हैं. निक्की प्रधान और सलीमा टेटे का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. सेमीफाइनल में झारखंड के इन दो खिलाड़ियों पर पूरे राज्य की नजर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा खेल मंत्री ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर उम्मीद जताई है. मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना की है कि पूरे भारतीय टीम के साथ साथ झारखंड के दो खिलाड़ी भी उम्दा प्रदर्शन करें.

भगवान से मांगी मन्नत

इन दोनों खिलाड़ियों के परिजन मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रांची पहुंचे थे. दोनों खिलाड़ियों के परिजनों ने कहा कि निक्की और सलीमा बेहतर प्रदर्शन करेंगी.

इसे भी पढ़ें :भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, मोनिका मलिक ने कहा- सबने दिया अपना बेस्ट

उन्होंने कहा कि भगवान से मन्नत मांगी है, ताकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करें. भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के परिवार काफी उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details