जामनगर : जामनगर की एक बाप-बेटी की जोड़ी ने उन लोगों को जवाब है जो सोचते हैं कि महिलाओं को चौके की तार दीवारी में रहना चाहिए. आसिफ और उनकी बेटियां 'सोच बदलो सब बदलेगा' का एक अच्छा उदाहरण है. यह तिकड़ी कुछ भी करने के लिए जुनून की बेहतरीन मिसाल पेश करती है.
बिरयानी का ठेला लगाने वाले आसिफ की तीसरी बेटी सुजैन का साल 2020 में 15 सदस्यीय रणजी ट्रॉफी/सीनियर टीम में चयन हुआ और इस साल फिर 2021 में सुजैन को महिला रणजी ट्रॉफी/सीनियर में शामिल किया गया है. दूसरी ओर बेटी राबिया का सेलेक्शन गुजरात की अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ है.
आसिफ खुद भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और अब अपनी बेटियों को क्रिकेट की कोचिंग करवा कर वे अपने इस सपने को जी रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटियां सुजैन और राबिया भी पूरी लगन और मेहनत से अपने पिता के इस सपने को पूरा करने में मेहनत कर रही हैं.