अलीगढ़: जिले के थाना मडराक क्षेत्र के आबूपुर इलाके में पिता ने मंगलवार देर रात बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. इस मामले में मृतका के मामा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
बता दें कि थाना मडराक क्षेत्र के आबूपुर इलाके का रहने वाला शैलेंद्र कुमार शराब पीने का आदी है. शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया. इस बीच शैलेंद्र पत्नी से मारपीट करने लगा. तभी 18 वर्षीय बेटी शालिनी बीच बचाव करने आई.