दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मजबूर बेटी ने की बाप की हत्या, जानें पूरा मामला - murder in self defence

बाप-बेटी के रिश्ते काे तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाये ताे फिर क्या कहा जाए. तमिलनाडु के एक गांव में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

मजबूर
मजबूर

By

Published : Sep 25, 2021, 4:03 PM IST

विल्लुपुरम: कहा जाता है कि बेटियां अपने पिता के सबसे ज्यादा करीब हाेती हैं, 'जिगर का टुकड़ा' हाेती हैं. सदियाें से पिता अपनी बेटी काे पढ़ाने-लिखाने से लेकर अच्छे घर में उसकी शादी कराने तक न जाने कितनी ही कुर्बानियां देता आया है, ताकि बेटी का जीवन खुशियाें से भर जाए और उसे किसी की बुरी नजर भी न लगे लेकिन तमिलनाडु के एक गांव से एक ऐसा मामले सामने आया है जिसने इस रिश्ते काे शर्मसार कर दिया है.

यहां एक बेटी काे आत्मरक्षा में अपने ही पिता की हत्या करनी पड़ी क्याेंकि उसे इस धरती पर लाने वाला उसका पिता ही उसके साथ रेप करने की काेशिश कर रहा था.

विल्लुपुरम जिले के जिंजी के पास कोविलपुरैयूर गांव में वेंकटेश (40) अपनी दाे बेटियाें के साथ रहता था. उसकी पत्नी की माैत हाे गई थी. वह एक विकलांग व्यक्ति था.

वेंकटेश की सबसे बड़ी बेटी चेन्नई के एक फेसम कपड़ों की दुकान में काम करती है, वहीं उसकी दूसरी बेटी अवलूरपेट में ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही है. वेंकटेश स्थानीय चुनाव में नामांकन दाखिल करने मेलमलयानूर गया था. जब वह घर लौटा तो उसके सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

यह देख वेंकटेश के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने अवलूरपेट थाने को सूचना दी. मिली जानकारी पर जिंगी के पुलिस उपाधीक्षक एलंगोवन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. उसके बाद वेंकटेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंडियाम्बक्कम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. संदेह के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने वेंकटेश की दाेनाें बेटियाें से गहन पूछताछ की.

जांच में पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उसकी दूसरी बेटी ने आत्मरक्षा में उसे मार डाला, क्योंकि उसके पिता ने उसका यौन उत्पीड़न किया था और रेप करने की काेशिश की थी. पुलिस अधिकारियों ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गए.

घटना के बारे में पता चलने पर विल्लुपुरम जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीनाथ ने आत्मरक्षा में अपने पिता की हत्या करने काे मजबूर इस लड़की को रिहा करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें :चार साल की बेटी से रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details