बाड़मेर :जिला मुख्यालय श्मशान घाट पर मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली. जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. इसके बाद मृतक का दाह संस्कार किया जा रहा था, इसी दौरान पीड़िता की बेटी जलती चिता पर कूद गई.
घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला और जिले के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें, युवती 70 फीसदी से अधिक झुलस गई है. फिलहाल, उसका अस्पताल में इलाज जारी है.