नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर इलाके में एक बहू ने अपने ही सास ससुर के कमरे में कैमरा लगा दिया. आरोपी बहू ने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर दोनों का अश्लील वीडियो बनाया और यह बात सामने आने के बाद आरोपी महिला घर से लाखों की ज्वैलरी और कैश लेकर अपने भाई के साथ फरार हो गई. मामले की शिकायत मिलने के बाद लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला और उसके भाई की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार लक्ष्मी नगर इलाके में रहता है और उनका चांदनी चौक में सोने और डायमंड की ज्वेलरी का कारोबार है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चों के अलावा एक भाई है. पीड़ित और उसके भाई की शादी हो चुकी है. भाई अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है, जबकि पीड़ित अपने माता-पिता के साथ रहता है.
पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पत्नी के साथ झगड़ा शुरु हो गया था. लेकिन पिछले चार साल से दोनों के बीच झगड़े के कारण संबंध और भी खराब हो गए. दोनों एक ही घर में रहते थे और अलग अलग कमरे में सोते थे. 5 सितम्बर को पीड़ित ने अपनी पत्नी के मोबाइल में उसके दोस्त का एक अश्लील मैसेज देखा तो मोबाइल खोल कर बाकी के मैसेज भी पढ़े. जिससे उसे पता चला कि उसकी पत्नी का उसके दोस्त से प्रेम प्रसंग चल रहा है.