दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलग जाति के प्रेमी के साथ भागी बेटी, तो मां-बाप और भाई ने की आत्महत्या - कर्नाटक क्राइम न्यूज

बेटी के प्रेस संबंधों की सजा माता-पिता और उसके भाई को भुगतनी पड़ी. एक युवती जब दूसरी जाति के अपने प्रेमी के साथ भाग (Daughter Elopes With Lover From Different Caste) गई तो उसके माता-पिता और भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Parents, Brother Commit Suicide) कर ली.

मां-बाप और भाई ने की आत्महत्या
मां-बाप और भाई ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 4, 2022, 4:09 PM IST

चिक्कबल्लापुरा (कर्नाटक): जिले के शिदलाघट्टा तालुक के हांडीगनाला गांव में मंगलवार को बेटी के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद माता-पिता और बेटे (Parents, Brother Commit Suicide) द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी सामने आ रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिक्कबल्लापुर जिले के हांडीगनाला गांव में प्रेमी सहित बेटी अर्चना के लापता होने के बाद माता-पिता और बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला शिदलघाटा ग्रामीण थानाक्षेत्र का है.

जहां बेटे की पहचान 24 वर्षीय मनोज के तौर पर हुई है, वहीं पिता की पहचान 65 वर्षीय श्रीरामप्पा और मां की पहचान 60 वर्षीय सरोजम्मा के तौर पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीरामप्पा की बेटी अर्चना, नारायणस्वामी नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध (Daughter Elopes With Lover From Different Caste) में थी.

बताया जा रहा है कि नारायणस्वामी दूसरी जाति का था और अर्चना पर नारायणस्वामी से शादी करने के लिए घर से भाग जाने का संदेह था. मृतक पिता ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.

पढ़ें:Jashpur Crime News: जशपुर से लगे झारखंड सीमा पर बकरी चोरी के बाद युवक की पीट पीटकर हत्या

मृतक ने इस नोट में लिखा कि उनकी मौत का कारण उनकी बेटी है. नोट में आगे लिखा कि उनकी बेटी को उनकी संपत्ति से कुछ भी नहीं मिलना चाहिए. जब बड़ा बेटा रंजीत सो रहा था, तब परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक मनोज द्वारा अपनी बहन को भेजा गया एक संदेश भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details