दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटी हो तो ऐसी: पिता की जान बचाने के लिए बेटी ने दिया लिवर का हिस्सा

बेटी है अनमोल के नारे को टौणीदेवी की एक बेटी ने सार्थक किया है. यह बेटी अपने पिता को मौत के मुंह से खींच लाई. तहसील टौणीदेवी के गांव कोहली में अपने पिता की जान बचाने के लिए एक बेटी ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान कर (Daughter donated liver to his father in Hamirpur) दिया. लिवर रोग से जूझ रहे पिता पूर्व सैनिक मोहिंद्र कुमार शर्मा की जिंदगी बचाने के लिए बेटी प्रिया ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान किया है. ट्रांसप्लांट के बाद पिता-पुत्री दोनों स्वस्थ हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. (Himachal Girl Donates part of liver to her father)

By

Published : Dec 29, 2022, 1:12 PM IST

पिता की जान बचाने के लिए बेटी ने दिया लिवर का हिस्सा
पिता की जान बचाने के लिए बेटी ने दिया लिवर का हिस्सा

हमीरपुर: पिता मुसीबत में हो तो एक बेटा उसकी ढाल बनता है. लेकिन हमीरपुर जिले की एक बेटी अपने पिता की जिंदगी के लिए उम्मीद लेकर आई. इस बेटी ने अपने पिता को मौत के मुंह से बाहर निकाल कर मिसाल कायम की है. हमीरपुर जिले के टौणीदेवी की प्रिया ने अपने बीमार पिता की जान बचाने के लिए अपने लिवर का एक हिस्सा दिया है. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में पिता का सफल लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ है. पिता लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे तो बेटी ने अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रांसप्लांट के लिए अपने लिवर का एक हिस्सा पिता को दे दिया. (liver transplantation) (Daughter donated liver to his father in Hamirpur)

लिवर की बीमारी से पीड़ित थे पिता-टौणीदेवी तहसील के कोहली गांव के रहने वाले मोहिंद्र शर्मा पूर्व सैनिक हैं. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उनका लिवर खराब है. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी. परिवार ने इस पर विचार-विमर्श किया और डॉक्टरी जांच में मोहिंद्र की बेटी प्रिया का लिवर पिता से मैच हो गया. जिसके बाद प्रिया ने अपने पिता को लिवर का हिस्सा देने का फैसला लिया. (Daughter donates part of liver to save her father)

स्टाफ नर्स के रूप में कार्य करती हैं प्रिया:बता दें कि पूर्व सैनिक मोहिंद्र शर्मा की जुड़वा बेटियां हैं. रिया और प्रिया दोनों दिल्ली के उसी निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है जहां पिता का ऑपरेशन हुआ है. पिता के पेट दर्द की शिकायत पर बेटी ने ही अस्पताल में इलाज करवाया. जब डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट को ही एकमात्र उपाय बताया तो पिता की जान बचाने के लिए प्रिया ने डॉक्टरों की सलाह के बाद अपनी जांच कराई तो ट्रांसप्लांट के लिए उनका लिवर मैच हो गया. (Girl Donates liver to her Father)

पिता-पुत्री स्वस्थ हैं-लिवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा है और पिता-पुत्री दोनों स्वस्थ हैं. ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने मोहिंद्र और प्रिया को आराम की सलाह दी है. मोहिंद्र लंबे वक्त से पेट दर्द की शिकायत से जूझ रहे थे और जांच में लिवर खराब होने की बात सामने आई तो पूरा परिवार सदमे में आ गया था. लेकिन परिवार को इस मुश्किल दौर से निकालने की जिम्मेदारी प्रिया ने संभाली और पिता की जान बचाने के लिए अपने लिवर का हिस्सा दिया. (Daughter donated part of liver to save father life).

मोहिंद्र को अपनी बेटी पर नाज:पिता महेंद्र शर्मा का कहना है कि बेटी ने उनकी जान बचाने के लिए अपना लिवर दान दिया है, जिसका निर्णय लेने को प्रिया ने एक क्षण भी नहीं सोचा. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटी ने यह साबित कर दिया है कि वह बेटों से किसी भी रूप से कम नहीं हैं. हमीरपुर की बेटी प्रिया ने बेटी है अनमोल या घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे नारों को सार्थक कर मिसाल कायम की है. (Himachal Girl Donates part of liver to her father)

ये भी पढ़ें:अब शिकारी देवी जाने पर होगी गिरफ्तारी, प्रशासन ने क्षेत्र में लागू की धारा 144

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details