दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dattapukur blast: पटाखों की आपूर्ति करने वाला सरगना गिरफ्तार, आठ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया - अवैध पटाखों की आपूर्ति शृंखला का सरगना को गिरफ्तार

रविवार 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में अवैध पटाखों की आपूर्ती करने वाले सरगना को नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से गिरफ्तार 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Supply chain mastermind arrested
पश्चिम बंगाल दत्तापुकुर धमाका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 12:24 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दत्तापुकुर धमाका मामले में अवैध पटाखों की आपूर्ति शृंखला के कथित सरगना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के दत्तापुकुर इलाके में 27 अगस्त को एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में हुए धमाके के बाद चेन्नई भागे आरोपी को बृहस्पतिवार को कोलकाता लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को शुक्रवार को बारासात की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अधिकारी ने कहा, 'धमाके के बाद आरोपी चेन्नई भाग गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे बृहस्पतिवार को कोलकाता लौटते ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया'.

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि आरोपी दत्तापुकुर में धमाके वाली इकाई समेत अन्य अवैध फैक्टरियों में तैयार पटाखे खरीदने और ग्राहकों को उनकी आपूर्ति करने में शामिल था. उन्होंने बताया कि धमाके के बाद आरोपी ने इलाके से बड़ी मात्रा में पटाखे हटा दिए थे. इस धमाके में एक नाबालिग समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पटाखों से लदे ट्रक जब्त कर लिए गए थे और गिरफ्तार किए गए दो लोगों से आरोपी के ठिकाने के बारे में पता चला.

उन्होंने कहा, 'हम आपूर्ति शृंखला और ग्राहकों के बारे अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ करेंगे'. दत्तापुकुर धमाका मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
( पीटीआई भाषा )

ABOUT THE AUTHOR

...view details