लखनऊ :यूपी पुलिस में एसआई (दारोगा) भर्ती परीक्षा 20-21 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यह फर्जीवाड़ा आगरा के यश इंफोटेक ऑनलाइन सेंटर पर किया गया. इस मामले में उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एसपी की तहरीर पर एक अभ्यर्थी के खिलाफ जासलाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, साजिश रचने और आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है.
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक (DCP Central Aparna Rajat Kaushik) के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Recruitment and Promotion Board) के एसपी हफीजुर रहमान (SP Hafizur Rahman) ने तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि शामली के रहने वाले अभ्यर्थी अक्षय मालिक (Candidate Akshay Malik) का 1 दिसंबर 2021 को आगरा के यश इंफोटेक ऑनलाइन सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा का सेंटर गया था. जहां उसने एसआई भर्ती 2020-21 में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व तकनीकी की मदद से परीक्षा पास करने का प्रयास किया था. तहरीर के आधार पर आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
भर्ती बोर्ड के एसपी हफीजुर रहमान (Hafizur Rehman, SP of Recruitment Board) के मुताबिक ऑनलाइन लिखित परीक्षा की सीआरएल व कैंडीडेट डे परफॉर्मेंस रिपोर्ट की समीक्षा की गई थी. सामने आया कि अक्षय मालिक ने प्रश्नपत्र में दो विषयों के 40 में 28 प्रश्नों के सही उत्तर महज 4 मिनट 33 सेकेंड में दिए थे. यानी कि हर प्रश्न का जवाब देने के लिए अभ्यर्थी ने 9.37 सेकंड लिए थे. इसके अलावा गणित के 23 प्रश्नों को प्रति प्रश्न 5 सेकेंड में हल कर दिया था. इसी तरह मेंटल एप्टीट्यूट, इंटेलीजेंस टेस्ट रीजनिंग विषय के सभी 40 प्रश्नों में 30 प्रश्नों के उत्तर 9 मिनट 3 सेकंड में दिए थे. इसमें कुछ जवाब तो 2 सेकेंड में ही हल किए गए थे.
यूपी पुलिस ऑनलाइन भर्ती परीक्षाः अभ्यर्थी ने 9 सेकंड में दिया हर प्रश्न का जवाब, जानिए कैसे - Daroga recruitment exam in UP
यूपी पुलिस में एसआई (दारोगा) भर्ती परीक्षा 20-21 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यह फर्जीवाड़ा आगरा के यश इंफोटेक ऑनलाइन सेंटर पर किया गया. इस मामले में उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एसपी की तहरीर पर एक अभ्यर्थी के खिलाफ जासलाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, साजिश रचने और आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है.
यूपी पुलिस ऑनलाइन