जबलपुर : भारतीय सेना की जांबाज डेयरडेविल्स टीम ने एक बार फिर अपने अंदाज में इतिहास रचा दिया है. सेना के जवानों ने बाइक की टेल लाइट पर सवार होकर सबसे लंबी दूरी का सफर तय किया. डेयरडेविल टीम के लांस नायक मिशाल गजानन वामन राव ने दो घंटे 27 मिनट में 111 किलोमीटर की दूरी तय की और 249 लैप याने राउंड पूरे किए.
सेना की डेयरडेविल टीम ने अपने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज यानी बुधवार को एक सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह विश्व कीर्तिमान चलती मोटर साइकिल की टेल लाइट के ऊपर बैठकर बनाया गया है.
डेयरडेविल की टीम के इस कीर्तिमान को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. लांस नायक मिशाल गजानन वाबन राव द्वारा इस नए विश्व कीर्तिमान को बनाने के लिए कई दिनों से कड़ी मेहनत की जा रही थी.