दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना की डेयरडेविल्स टीम ने रचा इतिहास, टेल लाइट पर किया यह कारनामा - रॉयल एनफील्ड बुलेट

भारतीय सेना अपने अदम्य साहस के लिए दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखती है. जबलपुर में आयोजित डेयरडेविल टीम के लांस नायक मिशाल गजानन वामन राव ने 2 घंटे 27 मिनट में 111 किलोमीटर की दूरी तय की और 249 लैप याने राउंड पूरे किए. इस कीर्तिमान को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

बुलेट की टेल लाइट पर सवार
बुलेट की टेल लाइट पर सवार

By

Published : Dec 16, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:02 PM IST

जबलपुर : भारतीय सेना की जांबाज डेयरडेविल्स टीम ने एक बार फिर अपने अंदाज में इतिहास रचा दिया है. सेना के जवानों ने बाइक की टेल लाइट पर सवार होकर सबसे लंबी दूरी का सफर तय किया. डेयरडेविल टीम के लांस नायक मिशाल गजानन वामन राव ने दो घंटे 27 मिनट में 111 किलोमीटर की दूरी तय की और 249 लैप याने राउंड पूरे किए.

भारतीय सेना की डेयरडेविल्स टीम ने रचा इतिहास

सेना की डेयरडेविल टीम ने अपने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज यानी बुधवार को एक सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह विश्व कीर्तिमान चलती मोटर साइकिल की टेल लाइट के ऊपर बैठकर बनाया गया है.

भारतीय टीम के करतब

डेयरडेविल की टीम के इस कीर्तिमान को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. लांस नायक मिशाल गजानन वाबन राव द्वारा इस नए विश्व कीर्तिमान को बनाने के लिए कई दिनों से कड़ी मेहनत की जा रही थी.

नया कीर्तिमान स्थापित

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव, न्यायाधीश सुजॉय पॉल, लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन, पीवीएसएम एवीएसएम, जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान और लेफ्टिनेंट जनरल बीएस मिन्हास, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया उपस्थित रहें.

पढ़ें-वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वर्णिम मशाल किया प्रज्जवलित

लांस नायक राव ने बताया कि उन्हें ऐसा करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. इसके लिए उन्होंने दो साल लगातार मेहनत की है. उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की है. अगले रिकॉर्ड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारी टीम को दो महीने का वक्त चाहिए और हम उस रिकॉर्ड को भी बनाएंगे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details