पटना : बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले की जांच में कई एजेंसियां जुटी है. कई राज्यों की पुलिस, एटीएस और एसटीएफ लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रही है. जांच की कड़ी में एनआईए (National Investigation Agency)की टीम आज दरभंगा स्टेशन पहुंचकर मामले की जांच करेगी.
लाइव अपडेट्स...
- दरभंगा पहुंची एनआईए की टीम
- जांच में लापरवाही बरतने का आरोप में सिकंदराबाद जीआरपी इंस्पेक्टर का तबादला.
- सिकंदराबाद डीएसपी चंद्रभानू को एनआईए ने किया तलब, जानकारी लेकर शुरू की जांच
- मामले में अब तक कुल 3 गिरफ्तारी हुई है. दो संदिग्धों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक संदिग्ध को तेलंगाना एटीएस ने गिरफ्तार किया है.
- तेलंगाना एटीएस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शख्स ISI के लिये हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था. फिलहाल एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
- यूपी एटीएस ने पार्सल पर लिखे गए मोबाइल नंबर के आधार पर शामली से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों संदिग्ध पिता-पुत्र बताए जाते हैं.
- एनआईए की टीम आज दरभंगा स्टेशन पहुंचकर मामले की तफ्तीश करेगी.
पार्सल पर मिले नंबर के आधार पर हुई कार्रवाई
बता दें कि सिकंदराबाद (Secunderabad) से दरभंगा भेजे गए पार्सल (Parcel) पर लिखा मोबाइल नंबर शामली के कैराना कस्बे के इसी युवक का था. दोनों संदिग्धों से कैराना थाने में पूछताछ चल रही है. गिरफ्तार संदिग्धों के नाम हाजी कासिम और कफील बताये जाते हैं. ये रिश्ते में पिता-पुत्र हैं.
आज दरभंगा स्टेशन पर जांच करेगी टीम
सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है. दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट मामले में गुरुवार की दोपहर आदेश जारी कर दिया गया था. गृह मंत्रालय का आदेश मिलते ही एनआईए (NIA) की टीम ने मामले की जांच अपने जिम्मे लेनी की कार्रवाई शुरू कर दी. शुक्रवार को एनआईए की टीम दरभंगा पहुंचेगी. इसके बाद जीआरपी (GRPF) से एफआईआर ( FIR) की कॉपी समेत जांच से जुड़े अब तक के दस्तावेज लेगी.
तेलंगाना और यूपी में हिरासत में लिए गए हैं संदिग्ध
अब तक पार्सल ब्लास्ट की जांच में तीन राज्यों की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) लगी थी. बिहार के अलावा तेलंगाना और उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम एक-दूसरे के इनपुट पर कार्रवाई कर रही थी. वहीं, दरभंगा जीआरपी की एक टीम को छानबीन के सिलसिले में सिकंदराबाद भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?
सूत्रों के मुताबिक, धमाके से जुड़े चार संदिग्धों को तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में हिरासत में लिया गया है. उत्तर प्रदेश के शामली में पिता और पुत्र को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता कि इनमें से ही किसी एक की आईडी पर वह सिम लिया गया था, जिसका नंबर पार्सल पर मिला है.